बिहार में पुलिस की सख्ती के बाद भी शराब तस्कर लगातार राज्य में शराब की खेप पहुंचाने में जुटे हुए हैं। आए दिन पुलिस छापेमारी और चेकिंग अभियान के जरिए शराब तस्करों और शराब को जब्त करती है। इसी सिलसिले में गया जंक्शन पर सोमवार को हटिया-पूर्णिया कोसी एक्सप्रेस के शौचालय के पास से भारी मात्रा में देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रेल पुलिस की सर्च अभियान में ट्रेन के कोच संख्या डी-11 के शौचालय के पास से एक महिला और एक पुरुष को देसी शराब के साथ पकड़ा गया। रेल पुलिस की सर्च अभियान में प्लास्टिक के बोरा और बैग से 170 बोतल और एक और पिट्ठू बैग से 10 बोतल बरामद हुई। शराब तस्कर की पहचान पटना जिला के खुसरुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के रहने वाला रामू राय औ पत्नी बेबी देवी के रूप में किया गया है। इस मामले में दोनों के विरुद्ध रेल थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 

गया जंक्शन कार पार्किंग से कार जब्त,शराबी फरार

गया जंक्शन परिसर स्थित बाबा टी-स्टाल के सामने कार पार्किंग के पास से लावारिस हालत में एक उजले रंग का कार रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर02-एए-0291 को रेल पुलिस ने जब्त किया। इस दौरान शराबी फरार हो गई। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जंक्शन परिसर में सर्च अभियान चलाई जा रही थी।

इसी दौरान कार पार्किंग के पास से लावारिस हालत लगा कार से तीन बीयर, दो 5 रुपए का मुंगदाल,एक मोबाइल और चार प्लास्टिक के ग्लास बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस को देख शराबी कार छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में भी जब्त कार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। रेल पुलिस के द्वारा शराबियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।