प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को औरंगाबाद और बेगूसराय में रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री बिहारवासियों को रेल, सड़क, पुल सहित कई क्षेत्रों में करोड़ों रुपये के परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे.

मुख्यमंत्री गया हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के की आगवानी करेंगे. इसके बाद सभी समारोह होने के बाद पटना हवाई अड्डे से पीएम को विदाई देंग. प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल से दोपहर 2:30 बजे औरंगाबाद पहुंचेंगे. औरंगाबाद बाइपास के पास मैदान में होने वाली जनसभा में 21,400 करोड़ की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

शाम पांच बजे के बाद बेगूसराय पहुंचेंगे. यहां देश भर में 1.48 लाख करोड़ रुपये की अनेक तेल और गैस क्षेत्र की परियोजनाओं तथा बिहार में 13,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

औरंगाबाद में अनेक एऩएच का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

औरंगाबाद में 18,100 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. गंगा नदी पर छह लेन वाले शेरपुर-दिघवारा पुल की आधारशिला भी रखेंगे. वह बिहार में नमामि गंगे के तहत 2,190 करोड़ से विकसित 12 परियोजनाओं का उद्घाटन और पटना में यूनिटी मॉल का शिलान्यास भी करेंगे.

बेगूसराय में बरौनी रिफाइनरी के विस्तार की आधारशिला रखेंगे

बेगूसराय में बिहार से जुड़ी 14,000 करोड़ की तेल व गैस क्षेत्र की परियोजनाएं शुरू होंगी. इसमें बरौनी रिफाइनरी के विस्तार की आधारशिला रखना,पारादीपहल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का पटना और मुजफ्फरपुर सहित अन्य तक विस्तार शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मार्च को बेतिया भी जायेंगे.

INPUT : PRABHAT KHABAR