(रोहतास), संवाद सूत्र। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से 17 फरवरी से चल रही मैट्रि‍क की परीक्षा के दौरान मंगलवार को हिंदी विषय का प्रश्‍नपत्र (Question Paper of Hindi) इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुबह करीब नौ बजे ही प्रश्‍नपत्र के वायरल होने की खबर फैली।

हालांकि‍ यह प्रश्‍नपत्र फर्जी है या सही, इसका पता नहीं चल सका है। एसडीएम प्रियंका रानी ने बताया कि उन्‍हें भी इसकी सूचना मिली है। वायरल प्रश्‍नपत्र का सत्‍यापन कराया जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है इसकी जांच की जा रही है।

साइबर ठग वायरल करते हैं प्रश्‍नपत्र

बताया जा रहा है कि सुबह इंटरनेट मीडिया पर प्रश्‍नपत्र वायरल होने के बाद बड़ी संख्‍या में छात्र व उनके स्‍वजन इसे हासिल करने में जुट गए। इसके बाद प्रश्‍न और उसका पेपर पर किया गया उत्‍तर भी गिरोह ने बेचना शुरू कर दिया। अब ये सही था या गलत इसका पता परीक्षा समाप्‍त होने के बाद ही पता चलेगा। यह भी जानकारी मिल पाएगी कि वायरल प्रश्‍नपत्र किस सेट का है। फिलहाल शिक्षा विभाग के अधिकारी इसकी जांच में जुटे हुए हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई जिलों में इंटरनेट पर इस तरह के प्रश्‍नपत्र वायरल हुए हैं। कई बार उन्‍हें फर्जी बताया गया है।

साइबर ठग वायरल करते हैं प्रश्‍नपत्र

बताया जा रहा है कि सुबह इंटरनेट मीडिया पर प्रश्‍नपत्र वायरल होने के बाद बड़ी संख्‍या में छात्र व उनके स्‍वजन इसे हासिल करने में जुट गए। इसके बाद प्रश्‍न और उसका पेपर पर किया गया उत्‍तर भी गिरोह ने बेचना शुरू कर दिया। अब ये सही था या गलत इसका पता परीक्षा समाप्‍त होने के बाद ही पता चलेगा। यह भी जानकारी मिल पाएगी कि वायरल प्रश्‍नपत्र किस सेट का है। फिलहाल शिक्षा विभाग के अधिकारी इसकी जांच में जुटे हुए हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई जिलों में इंटरनेट पर इस तरह के प्रश्‍नपत्र वायरल हुए हैं। कई बार उन्‍हें फर्जी बताया गया है।

रोहतास में 55 केंद्रों पर चल रही परीक्षा

रोहतास जिले के 55 केंद्र पर मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा चल रही है। अब परीक्षा महज दो दिन शेष रह गए हैं। चौथे दिन सोमवार को कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थियों को निष्कासित किया नहीं किया गया। परीक्षा में 57686 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 1357 अनुपस्थित रहे। चौथे दिन दोनों पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गई। डीईओ संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने केंद्रों का दौरा कर परीक्षा का जायजा लिया। डीईओ ने बताया कि चौथे दिन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में किसी भी केंद्र से परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है।

पहली पाली में 29719 परीक्षार्थी को शामिल होना था, जिसमें 29252 उपस्थित रहे। जबकि 467 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 29124 परीक्षार्थी में से 28434 उपस्थित हुए व 690 अनुपस्थित रहे। बहरहाल पहली पाली 98.43 व दूसरी पाली में 97.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

Input: Dainik jagran