डीएम सुनील कुमार यादव के निर्देश के आलोक में सदर एसडीएम राकेश कुमार एवं एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय के नेतृत्व में शहर में अवैध पटाखा दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई से पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक शहर के जानकी स्थान, गांधी चौक, मेन रोड, डुमरा जिला मुख्यालय स्थित शंकर चौक समेत कई जगहों पर बिना लाइसेंस के चल रहे पटाखा दुकान को बंद कराया गया एवं विक्रेताओं को चेतावनी देकर छोड़ा गया.

इस अभियान में डुमरा सीओ, डुमरा थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष समेत अन्य लोग शामिल थे. बताते चलें कि जिला प्रशासन ने पटाखा दुकानों को नये और पुराने लाइसेंस को लेकर स्पष्ट किया है कि न तो नया लाइसेंस दिया जाएगा और न ही पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा. एसपी ने भी स्पष्ट किया है कि बगैर लाइसेंस के पटाखे की बिक्री को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.