भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस एवं भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस के तत्वावधान में गांधी मैदान ललित आश्रम में महिला कोरोना वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ भारत रत्न इंदिरा गांधी एवं लौहपुरुष सरदार पटेल के चित्रपट पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता के लिए श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपना प्राण न्योछावर कर दिया। वहीं, सरदार पटेल ने छोटे-छोटे रजवाड़ों का एकीकरण कर अखण्ड भारत का निर्माण किया।

इस अवसर पर सीतामढ़ी नगर निगम की महिला सफ़ाई कर्मियों जिन्होंने भीषण कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखने में अहम किरदार निभाया, इससे प्रेरित होकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर इन वीरांगनाओं को अंगवस्त्र एवं फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया। साथ ही दीपावली उपहार से भी नवाजा गया।

इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी जी के बैंक व कोयला खदान राष्ट्रीयकरण, शाही थैली समाप्ति, बांग्लादेश का निर्माण, जन कल्याण हेतु 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम, कश्मीर में शांति के लिए सार्थक प्रयास, प्रथम परमाणु परीक्षण, निर्गुट आंदोलन की मजबूती, ऐशियाई खेल का आयोजन, अंतरर्राष्ट्रीय शांति एवं निःशस्त्रीकरण आदि के लिए किए गए प्रयास हेतु उनका स्मरण एवं नमन किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद नील, रकटू प्रसाद, सीताराम झा, विधु शेखर सिंह, सुरेंद्र सिंह, निज़ामुद्दीन अंसारी, चंदन कुमार, मो.मोख्तार, रतन सिंह, युगल किशोर महतो, राहुल रमेश गुप्ता, संजय सिंह, समरेश परमार, मो.अब्दुल्लाह, अरुण कुमार वर्मा, राकेश कुमार झा, नसीम अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.