रेलवे मंत्रालय 1000 से अधिक रेलवे स्‍टेशन को रिडेवलप कर रहा है. इसमें 500 से अधिक रेलवे स्‍टेशनों को चिन्हित कर काम पहले ही शुरू हो चुका है, वहीं 26 फरवरी को प्रधानमंत्री और 554 रेलवे स्‍टेशनों के रिडेवलपमेंट के काम का शिलान्‍यास करेंगे.

जिस रेलवे स्‍टेशन की बात करने जा रहे हैं, उस स्‍टेशन को रिडेवलप करने का काम पहले फेस में शुरू हो चुका है और अगले वर्ष यह स्‍टेशन बनकर तैयार भी हो जाएगा और मंदिर जैसा दिखेगा. जी… हां, यहां बात कर रहे हैं दक्षिण भारत के प्रमुख स्‍टेशनों में से एक मदुरई जंक्‍शन की.

इस शहर को मंदिरों का शहर कहा जाता है. स्‍टेशन के पास विश्‍व प्रसिद्ध मी‍नाक्षी अम्‍मन मंदिर है. इसके अलावा शहर और आसपास कई मंदिर हैं. जहां दर्शन के लिए देश के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. जो श्रद्धालु रामेश्‍वरम मंदिर आता है, वो मदुरई होकर ही जाता है और यहां मीनाक्षी अम्‍मन मंदिर के दर्शन जरूर करता है.

चूंकि इस शहर की पहचान मंदिर से है, इसलिए मदुरई रेलवे स्‍टेशन की इमारत को मीनाक्षी मंदिर की तरह डिजाइन किया जा रहा है. चूंकि पूर्व और पश्चिम दोनों ओर स्‍टेशन को विकसित किया जा रहा है, और दोनों ओर मंदिर की प्रतिरूप दिखेगी.

यहां के डिप्‍टी चीफ इंजीनियर आर. नंदगोपाल बताते हैं कि मीनाक्षी अम्‍मन मंदिर का निर्माण पांड्य राजाओं द्वारा कराया है और उनका निशान मछली है. स्‍टेशन के रिडेवलपमेंट में भी इस बात का ध्‍यान रखा जा रहा है और स्‍टेशन के प्रवेश द्वार पर मछली का चिन्‍ह भी बनाया जा रह है, जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं काे मीनाक्षी अन्‍मन मंदिर जैसा अहसास देगा.

मदुरई रेलवे जंक्‍शन हैं, यहां चारों ओर से ट्रेनें आती हैं और इसके बाद अलग-अलग रूटों पर जाती हैं. इसलिए यहां पर रोजाना आने वाली ट्रेनों की संख्‍या 96 के करीब है और यहां फुट फाल 50000 से अधिक है. स्‍टेशन को रोजाना एक लाख फुटफाल के अनुसार डेवलप किया जा रहा है.

यहां की दूसरी विशेषता यह होगी कि रेलवे ट्रैक के ऊपर 7000 वर्ग मीटर का एयर कॉनकोर्स बनाया जा रहा है. जिसे मॉल जैसा विकसित किया जाएगा. इसमें एक साथ करीब 11000 लोग आ सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यात्री सीधा प्‍लेटफार्म में न जाकर एयर कॉनकोर्स में आएंगे और जब उनकी ट्रेन आएगी, तब ही प्‍लेटफार्म जाएंगे. इस तरह प्‍लेटफार्म में भीड़ कम रहेगी. इसके साथ ही इसे मल्‍टी मॉडल ट्रांजिट हब के रूप में डेवलप किया जा रहा है. यानी स्‍टेशन से बस अड्डा, मेट्रो और एयरपोर्ट सभी को कनेक्‍ट किया जाएगा.

INPUT : NEWS 18