बिहार में 27 से 30 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान शीतलहर भी चलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसके मद्देनजर राज्य के किसानों को अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा

बिहार के उत्तर पूर्वी इलाके में हल्के व मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. हिमालय की तराई से सटे जिले पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सुपौल, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होगी. जिसके कारण ठंड बढ़ेगी.

बिहार में 22 से 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा अधिकतम तापमान

बिहार में दो दिन बाद बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाव ने किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री और अधिकतम 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा

इन जिलों में पड़ेगी शीतलहर

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में बारिश होने की संभावना है. सतह से एक किमी ऊपर पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बने होने से एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र समुद्रतल से 1.5 किमी तक बना है. जिसके कारण अगले 48 घंटों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल एवं दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है.