रेलवे ने हैदराबाद से रक्सौल व रक्सौल से हैदराबाद जंक्शन के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. स्टेशन अधीक्षक नीतीश्वर कुमार सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को हैदराबाद से सुबह में स्पेशल ट्रेन नंबर 07005 खुलकर 24 अप्रैल की शाम 3.00 बजे सीतामढ़ी जंक्शन पहुचेंगी.
वहीं, 25 अप्रैल की सुबह रक्सौल से ट्रेन नंबर 07006 खुलकर 5.30 में सीतामढ़ी जंक्शन होते हुये 27 अप्रैल को हैदराबाद पहुचेंगी. बताया कि स्पेशल ट्रेन चलने से चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा के लोगों को काफी फायदा होगा.
INPUT : PRABHAT KHABAR