परिहार थाना क्षेत्र के (झपहा) मसहा गांव में शनिवार को देर रात चोरी के आरोप में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया. बताया गया है कि चोरी करने आए युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया है. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के ही बराही गांव निवासी रामकृपाल साह के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. अंकित के पास से पुलिस ने करीब आधा दर्जन चोरी का मोबाइल बरामद किया है.

ग्रामीणों की पिटाई से युवक की मौत मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए लोगों में मसहा गांव निवासी रविंद्र महतो तथा उनके पुत्र दिलीप व रंजीत महतो के नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात रविंद्र महतो एवं उनके पुत्र दिलीप की नींद खुली, तो देखा कि घर में कुछ लोग चोरी का प्रयास कर रहे हैं.

विरोध करने पर चोरों ने रॉड से प्रहार कर रविंद्र एवं दिलीप को जख्मी कर दिया. शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य भी जग गए. ग्रामीण भी जुटने लगे. लोगों को जुटते देखकर अन्य चोर भाग निकले. अंकित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. बाद में उसकी जमकर पिटाई भी कर दी.

इससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अंकित के भाई नीतीश कुमार ने रविंद्र महतो एवं उसके परिजनों पर साजिश के तहत जानलेवा हथियार से हमला कर उसकी हत्या का आरोप लगाया है.

रवींद्र ने बताया है कि ग्रामीणों की पिटाई से अंकित की मौत हुई है. सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने बताया कि अंकित के पास से चोरी का आधा दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद हुआ है. जिसे उसने कल रात ही चुराया था. उस पर कई मामले दर्ज हैं. तीन मामले परिहार थाने में भी दर्ज हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

INPUT : PRABHAT KHABAR