सीतामढ़ी शहर के श्री राधे कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में अवैध रूप से सिमर का पेड़ कटाई को लेकर कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मवारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

इस बावत कॉलेज इकाई शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव संजय कुमार ने बयान जारी व प्राचार्य को आवेदन देकर कहा है कि कॉलेज कैंपस में लगे सिमर का दो पेड़ की अवैध कटाई बायोटेक विभाग में कार्यरत एक अनुसेवी व एक मासिक वेतनभोगी कर्मी के मिलीभगत से की गई। है।

सचिव ने कहा है कि सरकारी कॉलेज की जमीन पर लगे पेड़ की कटाई में न तो प्राचार्य से आदेश ली गई और न ही वन विभाग से कोई अनुमति ली गई। साथ ही सचिव ने तथाकथित कर्मी पर प्राचार्य के बिना आदेश से कॉलेज की जमीन पर घर बना लेने का भी आरोप लगाया है।

सचिव ने कहा है कि मामले की जांच कर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संघ द्वारा आंदोलन किया जाएगा। उधर प्राचार्य डॉ. रामनरेश पंडित रमण ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग आवेदन देकर आरोप-प्रत्यारोप लगाया गया है। मामले की जांच को लेकर कमेटी का गठन किया गया है।

Team.