इजराइल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है। इस जंग में अबतक कई देशों के नागरिकों की मौत भी हो चुकी है। इन सबके बीच भारत ने इजराइल से अपने नागरिकों की सकुशल घर वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू कर दिया है। इस कड़ी में इजराइल से 212 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था आज सुबह फ्लाइट AI1140 से नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा है।

दरअसल, भारत ने इजराइल पर हमास के हमले को आतंकी हमला बताया है। हालांकि उसने यह भी कहा कि फिलिस्तीन को लेकर भारत की पॉलिसी लंबे समय से एक ही रही है। भारत हमेशा से बातचीत से आजाद और संप्रभु फिलिस्तीन बनाने की वकालत करता रहा है। अभी भी भारत का यही स्टैंड है।

ऐसे में अब भारत सरकार ने इजराइल में फंसे अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट करना शुरु कर दिया है। शुक्रवार सुबह 212 भारतीय नागरिकों को लेकर एअर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची। वहीं, इजराइल से वतन वापसी कर रहे लोगों का दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्वागत किया।

भारतीय समय के अनुसार इजराइल के डेविड बेंगुरिअन एयरपोर्ट से गुरुवार देर रात 12:44 बजे फ्लाइट ने भारत के लिए उड़ान भरी थी। इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय रहते हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि-हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी।

हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री उनकी रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम हमारे बच्चों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी टीम के आभारी हैं।

उधर, इजराइल से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा कि यह पहली बार है कि हमें वहां इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। हमें वापस लाने के लिए हम भारत सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत आभारी हैं। हम इजराइल में शांति की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि हम जल्द से जल्द काम पर वापस जा सकें।

INPUT : FIRST BIHAR