demo pic

पटना के दानापुर निवासी एक इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट को सेक्सटॉर्शन गिरोह की युवती ने अपने जाल में फंसा दिया। दरअसल, इंश्योरेंस लेने के नाम पर युवती ने एजेंट से पहले वाट्सएप नंबर लिया। फिरवीडियो कॉल कर उसने अश्लील फोटो का स्क्रीन शॉट ले लिया। बाद में उस फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर एजेंट को फंसाने की धमकी देते हुए युवती 50 हजार रुपये की मांग करने लगी।

एजेंट ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो युवती ने खुद को दिल्ली साइबर सेल की अधिकारी बताया और पैसे नहीं देने पर उसके खिलाफ केस दर्ज करने की धमकी दी। इससे परेशान होकर एजेंट ने इस मामले की लिखित साइबर सेल में की और अपना नंबर बंद करा दिया। पुलिस का कहना है कि यदि इस तरह कोई युवती फोन करे और वाट्सएप नंबर मांगे तो उसे कतई न दें।

युवती ने इंश्योरेंस एजेंट से फेसबुक पर दोस्ती की थी। इसके बाद उसने इंश्योरेंस एजेंट से सारा डिटेल ले लिया। युवती ने एजेंट से पांच लाख रुपये का इंश्योरेंस कराने की बात कही। इसके लिए उसने एजेंट से उसका वाट्सएप नंबर मांगा। युवती ने एजेंट को वीडियो कॉल किया, जिसे एजेंट ने रिसीव कर लिया। एजेंट ने जिस लड़की का वीडियो कॉल रिसीव किया, वह निर्वस्त्रत्त् थी। एजेंट जब तक कुछ समझ पाता, उससे पहले ही उस लड़की ने स्क्रीन शॉट ले लिया। इसके बाद उसी स्क्रीन शॉट को एजेंट के वाट्एसप पर भेज दिया और 50 हजार रुपये की मांग की। अपना नंबर देकर एजेंट युवती के बिछाए जाल में फंस गया।

input : hindustan