नई दिल्ली, सदर बाजार इलाके में शनिवार शाम एक इमारत में विस्फोट हो गया। इसमें इमारत के अंदर का एक हिस्सा ढह गया जिससे एक शख्स की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए जिन्हें बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, भीड़भाड़ से भरे कुतुब रोड पर न्यू पार्किंग के पास करीब 60 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत है।

करीब 60 वर्ग गज की इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर अंडरगार्मेंट्स की दुकान है। पुलिस अधिकारी नेबताया कि सीढ़ी के नीचे पानी के मोटर और बिजली के मीटर लगे हुए हैं। शाम करीब 6.30 बजे सीढ़ी के नीचे जोरदार विस्फोट हुआ। अचानक हुए हादसे से इलाके में भगदड़ मच गई।

पहले लोगों ने समझा कि किसी रेहड़ी वाले के एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया है। घटना के वक्त सड़क पर अच्छी खासी भीड़ भी थी। जब गुबार शांत हुआ तो लोग मलबे की तरफ भागे। लोगों ने मलबा हटाकर फंसे चार लोगों को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया।

साथ ही दमकल को घटना की सूचना दी। कुतुब रोड और रानी झांसी रोड से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी।दमकलकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने मलबे की छानबीन की लेकिन कोई भी फँसा नहीं था। वहीं घायलों में एक गुलाब सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बम या सिलेंडर विस्फोट के सबूत नहीं मिले हैं। फिलहाल जिले की क्राइम एवं फारेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। करीब दो घंटे तक टीम ने मौके से सबूत आदि जमा किए। इस हादसे में कपड़े कीदुकान का भी एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक के जांच में पानी के मोटर से विस्फोट की वजह से हादसा सामने आया है। इस हादसे का शिकार 35 वर्षीय गुलाब सिंह काम के इंतजार में बैठा हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुलाब पेशे से पल्लेदार था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिंकी अग्रवाल की दुकान से सटी दीवार में विस्फोट हुआ था।

गुलाब आमतौर पर पिंकी की दुकान के लिए काम करता था। वह सामान पहुंचाने के बाद इसी दुकान के पास खड़ा रहता था। तभी हादसे के बाद इमारत के टुकड़े की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था।

सदर बाजार के सिंघाड़ा चौक में अपने दोस्त रामू के साथ रहता था। पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में एफआईआर दर्ज कर लिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचन दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही श‌व का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।