सीतामढ़ी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 46 मोबाइल धारकों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौटाई है। दरअसल एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में लापता और चोरी की गई 7 लाख मूल्य के 50 मोबाइल फोनों को बरामद किया गया। जिसमें 46 मोबाइल मालिकों की पहचान की जा की।

वही चार मोबाइल मालिकों की पहचान नहीं की जा सकी है। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मनोज कुमार तिवारी और डीएसपी मुख्यालय प्रथम सह साईबर थानाध्यक्ष राम कृष्ण के द्वारा बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस किया गया है।

उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी थाना में मोबाइल गायब मामले में दर्ज 17 मोबाइल को बरामद कर वापस करने का काम किया गया है। इसी तरह मेहसौल ओपी में 8, डुमरा थाना में 5, रीगा थाना में 4, सोनबरसा थाना में 6, बाजपट्टी, परिहार कन्हौली, भिट्टा ओपी और कोट में क्रमश एक एक मोबाइल फोन व पुपरी थाना में 2, पुनौरा थाना में 3 मोबाइल गुमशुदगी के मामले में फोन को व रिकवर किया गया।

जिसमें से 46 मोबाइल धारकों की पहचान कर उनके मोबाइल फोन को वापस कर दिया गया है। वही सोनबरसा के 4 और डुमरा के 1 कुल चार अज्ञात बरामद मोबाइल धारकों की तलाश कर उनके मोबाइल को सुपुर्द करने का आदेश दिया गया है।