बेखौफ बदमाशों ने युवक की गर्दन काटकर रीगा थाना क्षेत्र के कपरौल व इस्लामपुर गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर शव फेंक दिया। सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद किया गया। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई। मृतक की पहचान शहर के मुरलिया चक निवासी गुलाम मुस्ताफा के बेटे अलताफ राइन (25) के रूप में की गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुत्र की हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुरलिया चक पर अलताफ के शव के साथ सड़क जामकर जमकर बवाल काटा।

सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम समाप्त कराया। मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा गोशाला चौक पर उनके साथ ठेला पर फल बेचता था। रविवार की शाम अपने दोस्त के साथ गया था। इसके बाद वह नहीं लौटा।

सुबह सूचना मिली कि इस्लामपुर में एक स्कूल के पास उसकी बाइक लगी है। वहां से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर उसक शव मिला। पिता ने कहा कि साजिश के तहत उसके पुत्र को उसके दोस्त ने बुलाकर हत्या कर दी है। साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है।

रीगा थाना क्षेत्र के कपरौली स्थित रेलवे ट्रैक पर एक युवक की गर्दन कटी लाश मिली है। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पिता के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।
– सुबोध कुमार, एसडीपीओ सदर

INPUT : HINDUSTAN