बिहार (Bihar) से बड़ी खबर, सभी जिलों के डीएम और एसपी (DM and SP) की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. मुख्य सचिव (Chief Secretary) के आदेश पर ये छुट्टियां कैंसिल हुई है.

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा पर निकल रहे हैं. उनकी यह यात्रा 22 दिसंबर से मोतिहारी से शुरू होगी और 11 जनवरी को पूर्णिया में खत्म होगी. सीएम की इसी यात्रा को लेकर बिहार में डीएम और एसपी की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा को लेकर डीएम और एसपी की छुट्टियां रद्द की गई है. मुख्य सचिव के आदेश पर ये छुट्टियां कैंसिल हुई है. मुख्य सचिव के जारी आदेश में कहा गया है कि सीएम की यात्रा में सभी सचिव मौजूद रहेंगे. इसी के मद्देनजर डीएम और एसपी की छुट्टियां भी रद्द की गई है.

बता दें कि नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा के दौरान राज्य के सभी प्रमंडल का दौरा करेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम की यात्रा को लेकर राज्य के छह प्रमंडल के 1-1 जिले में समारोह का आयोजन होगा जबकि तीन प्रमंडल में दो-दो जिला में आयोजित जनसभा को नीतीश कुमार संबोधित करेंगे.

बतातें चलें कि सीएम नीतीश कुमार सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी देंगे और इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर समाज में जन जागृति अभियान चलाएंगे. साथ ही सीएम वहां से लोगों का फीडबैक भी लेंगे. इस यात्रा में शराबबंदी कानून को लेकर भी सीएम लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें इसका फायदा बताएंगे.