जिले के बैरगनिया में भारत-नेपाल सीमा पर एक प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए प्रेमी-प्रेमिका से एसएसबी के इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने पूछताछ की है।

पूछताछ में पता चला है कि पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़रहीया गांव निवासी मो शमसुल मुंबई में रहकर नौकरी करता था। वहीं घाटकोपर कामराज नगर की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से प्रेम करने लगा।

15 दिन पहले दोनों मुंबई छोड़कर बिहार पहुंच गए। यहां से नेपाल के रास्ते काठमांडू जा रहे थे। इसी बीच सीमा पर तैनात एसएसबी की 20वीं बटालियन के जवानों ने संदेह के आधार पर दोनों को रोककर पूछताछ की।

एसएसबी ने पूछताछ के बाद हिरासत में लिए प्रेमी-प्रेमिका को बैरगनिया थाना पुलिस को सौंप दिया। बैरगनिया थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक को सीडब्ल्यूसी के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा।

वहीं, लड़की के नाबालिग होने के कारण उसे चाइल्डलाइन के सुपुर्द किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद लड़की को उसके घर तक पहुंचाया जाएगा। वहीं युवक पर कार्रवाई की जाएगी।