बिहार में अग्निपथ योजना के हो रहे विरोध के बीच 11 जिलों में बीजेपी दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पिछले दिनों पहले कुछ जिलों में बीजेपी कार्यालयों और पार्टी नेताओं के घर हुए उपद्रव के बाद यह फैसला लिया गया है। बीजेपी दफ्तरों में सशस्त्र सुरक्षा बल (SSB) के जवानों की तैनाती की गई है। इनमें भागलपुर और बांका को छोड़कर सभी दफ्तर उत्तर बिहार में स्थित हैं।

सूत्रों के मुताबिक सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, भागलपुर, नवगछिया, बांका, कटिहार, मधेपुरा और मोतिहारी में बीजेपी के जिला दफ्तरों की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। हर कार्यालय पर एक प्लाटून तैनात रहेगी। एक प्लाटून में लगभग एसएसबी के 30 जवान होते हैं। 

बता दें कि अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक होने के बाद शुक्रवार को ही राज्य में अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनियों की तैनाती के आदेश जारी हो गए थे। इसके बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसबी की पांच और कंपनियों को तैनात किया गया। अभी बिहार में 15 अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात हैं। बीजेपी दफ्तरों की सुरक्षा में इनके अतिरिक्त जवान लगेंगे। इसके अलावा पहले से बिहार में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) की 35 टुकड़ियां विभिन्न जिलों में तैनात हैं।

सूत्रों के मुताबिक सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, भागलपुर, नवगछिया, बांका, कटिहार, मधेपुरा और मोतिहारी में बीजेपी के जिला दफ्तरों की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। हर कार्यालय पर एक प्लाटून तैनात रहेगी। एक प्लाटून में लगभग एसएसबी के 30 जवान होते हैं। 

बता दें कि अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक होने के बाद शुक्रवार को ही राज्य में अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनियों की तैनाती के आदेश जारी हो गए थे। इसके बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसबी की पांच और कंपनियों को तैनात किया गया। अभी बिहार में 15 अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात हैं। बीजेपी दफ्तरों की सुरक्षा में इनके अतिरिक्त जवान लगेंगे। इसके अलावा पहले से बिहार में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) की 35 टुकड़ियां विभिन्न जिलों में तैनात हैं।

बीजेपी दफ्तर प्रदर्शनकारियों के निशाने पर

बीते दिनों मधेपुरा समेत तीन जिलों में प्रदर्शनकारियों ने जिला बीजेपी कार्यालय को निशाना बनाया। उपद्रवियों ने बीजेपी दफ्तरों में तोड़फोड़  कर आगजनी की। इसके अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल के घर और डिप्टी सीएम रेणु देवी के काफिले पर भी हमला किया गया था। जायसवाल ने इसका ठीकरा नीतीश सरकार पर फोड़ा और पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। हाल ही में केंद्र सरकार ने बिहार के 10 प्रमुख बीजेपी नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दी है।