बिहार में 2024 में मैट्रिक की परीक्षा देने वालों छात्रों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म आज से जारी कर दिए हैं. ऐसे में जो भी छात्र मैट्रिक के इस सत्र में कक्षा-10 की परीक्षा के लिए देने वाले हैं वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 सितंबर, 2023 निर्धारित की है. ऐसे में सभी योग्य छात्रों को इस तारीख से पहले अपना परीक्षा फॉर्म भर लें.

फॉर्म भरने के लिए सभी छात्रों को अपने सभी दस्तावेजों के साथ स्कूल जाना होगा. जहां स्कूल के प्रधानाध्यापक फॉर्म डाउनलोड करके और सभी छात्रों को देंगे. सत्र 2023-24 के लिए पंजीकृत नियमित और स्वतंत्र श्रेणी के छात्रों के लिए फॉर्म भरने के विए दो सेक्शन ए और बी बनाए गए है.

फॉर्म में विद्यार्थी का विवरण सेक्शन ए में क्रम संख्या 1 से 15 तक भरा जाएगा, जो विद्यार्थी के पंजीकरण विवरण पर आधारित है. किसी भी छात्र को इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं करनी है. इसके बाद छात्रों को केवल सेक्शन बी में क्रम संख्या 16 से 35 तक विवरण भरना है. सभी छात्रों को अपने अपने पंजीकरण कार्ड के अनुसार ही फॉर्म भरना है.

बता दें कि10वीं कक्षा के छात्रों का मूल पंजीकरण कार्ड भी बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. स्कूल के  प्रधानाध्यापक आधिकारिक वेबसाइट पर से परीक्षा फॉर्म का प्रारूप और मूल पंजीकरण कार्ड डाउनलोड करके ये सुनिश्चित करेंगे कि  संबंधित उम्मीदवारों को उनका पंजीकरण उपलब्ध कराए जाएं. इसके अलावा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में हो रही किसी भी असुविधा को लेकर बोर्ड ने छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

Input: – Zee News