10 दिन बाद हो रही कोरोना की पुष्टि

जून महीने में जो कोविड के नये लक्षण मिल रहे हैं, उनमें गले में दर्द के साथ बोलने में परेशानी, रात में ज्यादा पसीना आना, पेट में दर्द और डायरिया आदि लक्षण दिखाई दे रहे हैं. पहले संक्रमण के 5-7 दिन के अंदर कोरोना के लक्षण दिखाई देते थे. वर्तमान में संक्रमण के 8 से 10 दिन बाद कोरोना की पुष्टि हो रही है. ऐसे में डॉक्टर अनुमान लगा रहे हैं कि लोगों को संक्रमित करने के लिए वायरस को ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. अब मरीज 14 दिन के बदले 20 दिन में निगेटिव हो रहे हैं.

पटना में मिले कोरोना के 26 नये मरीज

पटना. पटना में कोरोना के मामले थमने के नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में नये मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है. शनिवार को पटना में 26 नये मामले आये. इनमें 18 शहरी और 8 ग्रामीण इलाकों के मरीज शामिल हैं. इनमें पीएमसीएच के एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 166 पर पहुंच गया है. 24 घंटे में 7 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं. जिले में इस महीने सबसे अधिक शुक्रवार को सर्वाधिक 40 मरीज मिले थे. वहीं सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने बताया कि कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है. लेकिन सभी मरीज होम आइसोलेशन में ही इलाज करा रहे हैं. वर्तमान में सिर्फ दो मरीज ही पटना एम्स में भर्ती हैं.

लक्षणों में आया है बदलाव

कोरोना के जो लक्षण मिल रहे हैं, उनमें इस बार काफी बदलाव दिख रहे हैं. मरीजों में पेट दर्द, डायरिया, सूखी खांसी के साथ गले में दर्द व बोलने में परेशानी दिख रही है. बाकी लक्षण पहले की तरह हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि इस बार भी ज्यादा मरीज गंभीर नहीं हो रहे हैं. पटना एम्स में कुल दो मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हैं. -डॉ संजीव कुमार, नोडल पदाधिकारी पटना एम्स