भाजपा नेता औऱ पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बिहार में सरकार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. सुशील मोदी ने आज कहा कि नीतीश कुमार का वजूद औऱ इकबाल खत्म हो गया है. इसका रिजल्ट ये होने वाला है कि बिहार जेडीयू में बडा भगदड़ मचने वाला है. जेडीयू के नेता मान चुके हैं कि बिहार में तेजस्वी यादव को ही सीएम बनना है, ऐसे में कोई नीतीश कुमार के साथ नहीं रहने वाला है।

नीतीश का वजूद खत्म

पटना में मीडिया से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि ये बिहार में पहली दफे हो रहा है कि कोई मंत्री अपने ही मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहा है. कोई मंत्री पहली बार ये कह रहा है कि मैं चोरों का सरदार हूं. बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर लगातार ये कह रहे हैं कि खाद, बीज की बिक्री से लेकर दूसरे मामलों में भारी भ्रष्टाचार है और मैं रोक नहीं पा रहा हूं. मंत्री ये कह रहे हैं कि मंत्रिमंडल की बैठक में मुद्दा उठाते हैं तो सामने वाले को बुखार लग जाता है।

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के कृषि मंत्री अगर ये कह रहे हैं कि वे मंत्रिमंडल की बैठक में मुद्दा उठाते हैं तो सामने वाले को बुखार लग जाता है. मंत्रिमंडल की बैठक में सामने कौन होता है. सामने वाला मतलब मुख्यमंत्री. कृषि मंत्री सुधाकर कह रहे हैं कि गठबंधन की सरकार बन गयी लेकिन कोई बदलाव नहीं आया है. अगर कोई राज्य सरकार का मंत्री अपने ही मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहा हो औऱ नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हों तो इसका क्या मतलब है।

सुशील मोदी ने कहा कि दूसरी ओर जेडीयू की विधायक बीमा भारती अपनी ही सरकार की मंत्री लेसी सिंह को चुनौती दे रही हैं और खुलेआम कह रही हैं कि उन्हें हटाईये. लेसी सिंह को हटाने की मांग बीजेपी ने नहीं किया. ये तो जेडीयू की ही विधायक कर रही हैं. जेडीयू की विधायक बीमा भारती कह रही हैं कि मंत्री लेसी सिंह पर हत्या के मामले में एफआईआर है औऱ सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है.

जेडीयू में भारी विद्रोह की स्थिति

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश जी कैसी सरकार चला रहे हैं. वे कार्रवाई करने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पा रहे हैं. बिहार जेडीयू में भारी विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लगातार नीतीश कुमार की धमकी के बावजूद बीमा भारती अपनी बातों पर कायम हैं और लेसी सिंह पर आरोप लगा रही हैं. उल्टे लेसी सिंह को बीमा भारती के खिलाफ मानहानि की नोटिस को वापस लेना पड़ा।

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार का जो वजूद औऱ इकबाल था वो खत्म हो गया है. अब कोई मंत्री नीतीश कुमार की बात मानने को तैयार नहीं है. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह बार-बार कह रहे हैं वे अपनी बात पर कायम हैं. बीमा भारती मुख्यमंत्री का नोटिस लेने को तैयार नहीं है. नीतीश इसलिए कुछ नहीं कर सकते क्योंकि सुधाकर सिहं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. नीतीश कुमार की हिम्मत नहीं है कि वह सुधाकर सिंह से बुलाकर ये तक पूछ सकें कि आप ऐसा बयान क्यों दे रहे हैं. बीमा भारती अति पिछड़ा समाज से आती हैं. इसलिए नीतीश कुमार की हिम्मत उनके खिलाफ कार्रवाई करने की नहीं है।

जेडीयू में भारी भगदड़

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के वजूद औऱ इकबाल खत्म होने के कारण ही जेडीयू में भारी भगदड़ मची है. दादर और नागर हवेली में जेडीयू की पूरी इकाई बीजेपी में शामिल हो गयी है. मणिपुर में जेडीयू के विधायक पार्टी छोड़ कर भाग खड़े हुए. अरूणाचल में जेडीयू का यही हाल हुआ।

सुशील मोदी ने कहा कि अब बिहार जेडीयू का यही हाल होने वाला है. बिहार में जेडीयू के विधायकों में भारी बेचैनी है. जेडीयू के विधायकों को लग रहा है कि नीतीश कुमार तो दिल्ली चले जायेंगे, वे तेजस्वी को गद्दी सौंप देंगे. फिर हमारा क्या होगा. बहुत जल्द बिहार जेडीयू में बिखराव होगा. जेडीयू विधायक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें अपना भविष्य खतरे में नजर आ रहा है. नीतीश कुमार किसी पवन वर्मा जैसे व्यक्ति को पार्टी में शामिल करा लें तो उससे क्या फर्क पड़ने वाला है।