बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा द्वतीय चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन शुक्रवार को डीएवी परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र नहीं पहुंचने के कारण स्थगित कर दी गई। इस परीक्षा केंद्र पर 444 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी थी, जिसमें से 439 ने बायोमेट्रिक उपस्थिति कराई दर्ज कराई।

3 बजे तक प्रश्न पत्र नहीं पहुंचने पर केंद्राधीक्षक द्वारा अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित होने की सूचना दी गई। केंद्राधीक्षक नसीम अहमद ने बताया कि 175 प्रश्न पत्र कम थे।

मालूम हो कि शुक्रवार को अपराह्न 12 बजे से ली जाने वाली बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के समय में ऐन वक्त पर परिवर्तन कर दिया गया था। परीक्षा निर्धारित समय से ढाई घंटे देर यानी दोपहर ढाई बजे से शुरू हुई।

परीक्षा के लिए सीतामढ़ी में 13 केंद्र बनाए गए हैं। बताया जाता है कि मौसम खराब होने की वजह से अचानक समय में परिवर्तन करना पड़ा। घने कोहरे व शीतलहर के बीच बूंदाबांदी के कारण समय परिवर्तन करना पड़ा।

INPUT : JAGRAN