आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जातीय जनगणना को लेकर आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं। बीते मंगलवार को तेजस्वी यादव ने 72 घंटे का अल्टीमेटम सरकार को दिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का वक्त मांगा था और जातीय जनगणना पर अपना रूख साफ करने की मांग की थी। तेजस्वी के इस अल्टीमेटम के बाद मुख्यमंत्री की तरफ से बुधवार की शाम को मिलने का समय दिया गया। मुख्यमंत्री की तरफ से मिलने का समय दिया गया जिसके बाद तेजस्वी आवास मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।

तेजस्वी यादव का काफिला 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास से मुख्यमंत्री आवास पहुंचा हैं। तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह अहम मुलाकात है। नीतीश कुमार से मिलकर तेजस्वी यादव जातीय जनगणना के मुद्दे पर बातचीत करेंगे और अपना अल्टीमेटम सौपेंगे।

बता दें कि बीते दिन तेजस्वी ने कहा था कि यदि सीएम से मिलने का वक्त नहीं मिला तो हमारी पार्टी आगे की रणनीति पर काम करेगी। तेजस्वी के इस अल्टीमेटम के बाद आज उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने का समय दिया गया है। शाम साढ़े चार बजे के करीब सीएम नीतीश ने मिलने का समय दिया गया जिसके बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.