बिहार सरकार ने पंचायतों में सोलर लाइट (Solar Light Scheme) लगाने में मनमानी करने वाले सभी मुखिया को कड़ी चेतावनी दी है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Bihar Minister Samrat Chaudhary) ने साफ शब्दों में कहा है कि बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी ब्रेडा (BREDA) को पंचायतों में सोलर लाइट लगाने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है. ब्रेडा अप्रैल से सोलर लाइट लगाने का काम पंचायतों में शुरू कर देगा. सदस्यों ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऊर्जा विभाग की एजेंसी ब्रेडा को ही पंचायत में स्ट्रीट सोलर लाइट लगाने के लिए अधिकृत किया गया है.

ब्रेडा को इस साल 15 अप्रैल से सोलर लाइट लगाने का काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए ब्रेडा द्वारा सभी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर लेने की संभावना है. सम्राट चौधरी ने पंचायत के निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों को साफ शब्दों में सख्त चेतावनी दी है और कहा है कि कोई भी पंचायत प्रतिनिधि किसी भी परिस्थिति में स्ट्रीट सोलर लाइट नहीं लगाएंगे. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि इस तरह पर काम करने वाले प्रतिनिधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में पंचायती राज विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक पहल करने और इसे सुनिश्चित करने के लिए भी पत्र भेजा है.

गौरतलब है कि राज्य में मुखिया को हाल ही में बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए फसल और उद्यान नष्ट करने के साथ ही मानव जीवन को क्षति पहुंचाने वाले जंगली जानवरो को पकड़ने की बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई थी. पंचायती राज मंत्री ने कहा था कि नीलगाय और दूरों द्वारा किसानों की फसलों के साथ-साथ आम लोगों की जिंदगी को भी भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. मंत्री ने दावा किया था कि इससे बड़ी संख्या में किसान परेशान हैं. मंत्री का दावा था कि बिहार के सभी 8000 से अधिक पंचायतों के मुखिया को जब यह अधिकार दिया गया तब इसकी प्रशंसा की गई

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें..