बगहा के वाल्मीकि नगर में शादी समारोह में जा रही एक कार नदी में डूब गई (Car Accident). यह हादसा वाल्मीकिनगर थाना के पहाड़ी नदी भपसा में हुआ. इस दौरान किसी तरह से कार में सवार लोग नदी से बाहर निकल गए. कार के नदी में डूबने की सूचना मिलती ही बारातियो में अफरातफरी मच गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी के मुताबिक बगहा से गोनौली बारात (Barat) जा रही थी. इसी बारात में स्विफ्ट डिजायर (Swift Dezire Car) से भी पांच लोग बारात करने के लिए जा रहे थे.

गोनवली व मलकौली के बीच में भपसा पहाड़ी नदी पड़ती है. जब कार नदी को पार करने के लिए पहुंची तो उस समय नदी में बहुत कम पानी था लेकिन जैसे ही गाड़ी नदी केेे बीच में पहुंची अचानक सेे पहाड़ी नदी में पानी आ गया. अचानक पानी को आता देख किसी तरह सेे सभी कार सवार अपनी जान बचाकर निकल कर भाग गए. लोगों के सहयोग से ड्राइवर को भी निकाल लिया गया।

सुखी रहती है इस मौसम में पहाड़ी नदियां

इस मौसम में इलाके की पहाड़ी नदियां सूखी रहती हैं लेकिन नेपाल और तराई क्षेत्रों में लगातार रुक-रूक कर दो दिनों से बारिश हो रही थी, इसी वजह से नदी में अचानक पानी बढ़ गय.  हालांकि इन नदियों की गहराई काफी नहीं होती है लेकिन पहाड़ी नदी होने के कारण इसके पानी में गति काफी तेज होता है.

घंटों इंतजार के बाद ट्रैक्टर की मदद से निकाली गई गाड़ी

नदी में फंसी गाड़ी को निकालने के लिए पास के गांव से ट्रैक्टर को लाया गया. इस दौरान नदी के पानी की धारा को कम होने का इंतजार किया गया. जैसे ही पाने की गति कुछ कम हुई ट्रैक्टर की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया.

आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)

बिहार

input :