train

रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने एक बार फिर अपनी बहादुरी दिखाई है और सतर्कता से एक महिला और उनके बच्चे की जान बचाई है. यह घटना मुंबई के मानखुर्द रेलवे स्टेशन की है. यहां महिला अपने बच्चे को गोद लिए हुए चलती हुई मुंबई लोकल ट्रेन से गिर गई थी.

आरपीएफ जवानों ने जैसे ही महिला को गिरती हुई देखा, उन्होंने फौरन दौड़ लगाते हुए महिला को प्लेटफॉर्म से दूर खींचा. अगर वे उस महिला को खींचने में पांच सेकंड की भी देरी करते तो महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से गिरकर पहिए के नीचे आ जाती. रेलवे सुरक्षा बल की अपराध शाखा के दो जवानों ने यह बहादुरीसे भरा कारनामा कर दिखाया है.

मंगलवार को मुंबई के मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12 बजकर 4 मिनट पर मुंबई लोकल ट्रेन में भीड़ की वजह से ट्रेन के अंदर जाने के लिए धक्का-मुक्की शुरू थी. संबंधित महिला ट्रेन में जैसे ही चढ़ी ट्रेन चल चुकी थी और जल्दी ही ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी. इस बीच महिला धक्के की वजह से अपने बच्चे के साथ बाहर आ गिरी.

ऐसे बची महिला और बच्चा, आरपीएफ जवानों ने दिखाई तत्परता

महिला जिस डब्बे से गिरी उसके ठीक सामने एक आरपीएफ जवान खड़ा था और दूसरी तरफ दूर खड़ा एक और आरपीएफ जवान ने भी महिला को गिरते हुए देखा. सामने खड़े जवान ने तत्परता दिखाते हुए महिला के पास आकर उन्हें खींचा. इस बीच दूसरा जवान भी भाग कर वहां पहुंच गया और अनहोनी टल गई. महिला और उनके बच्चे को गिरने से हल्की चोट आई , लेकिन जान बच गई.

पूरी घटना CCTV केमरे में हुई कैद, जवानों ने दिखाए कारनामे बेहद नेक

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. लोग यह फुटेज देखकर आरपीएफ के बहादुर जवानों की दिल खोलकर तारीफें कर रहे हैं. साथ ही कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, वेकिन यहां लोकल ट्रेनों में यात्रियों की जान की सुरक्षा के लिए बुनियादी सुधार भी नहीं किए जा रहे हैं.

जबकि आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनोंं में यात्रियों के चढ़ते और उतरते वक्त ऑटोमेटिक डोर खुलने और बंद होने के सिस्टम की सालों से मांग की जा रही है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

इसके अलावा अभी भी कई स्टेशनों में प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच काफी गैप है, जिससे यात्रियों के गिरकर उसके अंदर खिंच जाने का डर बना रहता है. यात्रियों का कहना है कि मुंबई में जान इतनी सस्ती है, प्रशासन को इसकी कोई परवाह नहीं है.

INPUT : TV9 BHARATVARSH