शुक्रवार की सुबह जब सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्लेटफार्म पर आए तो उन्हें बड़ी तेजी के साथ वायरल होता एक वीडियो नजर आया। इस वीडियो में एक महिला हाथ में तलवार लिए उसे भांज रही है और दूसरे हाथ में उसने त्रिशूल ले रखा है सामने से कुछ लोगों की आवाज आ रही है जो शराब बरामद करने की बात कह रहे हैं लेकिन महिला अपने घर में किसी को घुसने की इजाजत नहीं दे रही। लगभग 2 मिनट के इस वीडियो में चंद सेकेंड के बाद यह बात साफ हो जाती है कि मामला बिहार का है, जहां शराबबंदी कानून के तहत पुलिस कार्रवाई करने पहुंची है और महिला तलवार और त्रिशूल के दम पर पुलिस वालों को रोक रही है। घंटो तक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और महिला को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही कि आखिर यह वीडियो कहां का है और इसमें दिख रही महिला कौन है? लेकिन शाम होते होते वीडियो की सच्चाई और महिला की पहचान दोनों सामने आ गई।

दरअसल यह वीडियो जमुई जिले का है और तलवार और त्रिशूल लेकर रौद्र रूप धारण करने वाली महिला का नाम सुनीता देवी है। सुनीता देवी शराब के कारोबार में शामिल है और पुलिस को जब यह जानकारी मिली है कि उसके घर पर शराब मौजूद है तो पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। हालांकि सुनीता देवी ने जिस तरह का रुख पुलिस के सामने रौद्र रूप अख्तियार किया उसके बाद खाकी वालों को बैरंग लौटना पड़ा था। शुक्रवार की सुबह सुनीता देवी के घर से 10 लीटर देसी शराब बरामद की गई और उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया।

मामला जमुई जिले के लछुआड़ थाना इलाके का है। लछुआड़ के थानाध्यक्ष के मुताबिक सुनीता देवी के घर शराब बेचने की खबर लगातार मिल रही थी जिसके बाद गुरुवार को पुलिस की टीम में छापेमारी करने पहुंची थी लेकिन सुनीता देवी ने त्रिशूल और तलवार निकाल लिया। कोई अनहोनी ना हो इसलिए पुलिस को वापस लौटना पड़ा लेकिन आज सुबह कार्रवाई करते हुए सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने भले ही सुनीता देवी को शराब बरामदगी मामले में जेल भेज दिया हो लेकिन सोशल मीडिया पर चंद घंटों के अंदर सुनीता देवी का वीडियो सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो बन गया है।

input: hindustan