दुनिया अजीबोगरीब रहस्यों से भरी है. मेडिकल साइंस की बात करें तो भी कई ऐसे रहस्य हैं जिन्हें सुलझाया नहीं जा सका है. उदाहरण के लिए प्रेग्नेंसी की बात करें तो शुरुआत में कोई नहीं जानता कि पैदा होने वाली संतान अकेली होगी या जुड़वा. बहुत सी चीजें हैं जो अप्रत्याशित होती हैं, जिनके बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. ऐसा ही मामला पुर्तगाल में सामने आया जहां एक पिता ने अपने जुड़वा बच्चों का डीएनए टेस्ट कराया तो उसके होश उड़ गए.

मामला पुर्तगाल के माइनिरोस सिटी का है. यहां 19 साल की लड़की ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, लेकिन जब बच्चों का डीएनए (DNA) टेस्ट हुआ तो महिला और उसके पार्टनर के पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि एक बच्चे का डीएनए तो उसके पिता से मैच हो रहा था लेकिन दूसरे का नहीं. लड़की के पार्टनर ने बताया कि ये गड़बड़ी कैसे हुई उसे तो यकीन ही नहीं हो रहा था?


छिपाई गई पहचान


‘डेली रिकॉर्ड’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस जोड़े की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. हालांकि ऐसा कैसे हुआ जब इस बात का खुलासा हुआ तो बच्चों के पिता दंग रह गए. दरअसल मेल पार्टनर का मानना था कि उसकी पार्टनर वफादार है. उसने कहा, ‘मैं संभावित प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी सोलमेट के साथ रहा. प्रेगनेंसी के दौरान उसे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. बच्चे भी एकदम स्वस्थ और एक जैसे हैं. ऐसे में अब ये खुलासा होना कि दोनों बच्चों का पिता मैं नहीं हूं, ये थोड़ा अजीब लगता है.’