इस वक्त की बड़ी खबर भोजपुर से आ रही है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े नव निर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जाता है कि अपराधी एम्बुलेंस से आए और मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना चरपोखरी प्रखंड के बाबूबांध पंचायत की है। मृतक बाबूबांध पंचायत के मुखिया संजय सिंह थे। जिनकी दिनदहाड़े हत्या चरपोखरी थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर गांव के पास कर दी गयी।
इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। रो-रोकर परिजनों का हाल बेहाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।