इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक युवती का सब बांध के नीचे से बरामद हुआ है. युवती की हत्या गला रेत कर की गई है और शव को तेजाब डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के मानपुर रत्नावली में हरदिया डायवर्सन के पास अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. सोमवार की अहले सुबह शव देख इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर रुनीसैदपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.