हवा के रुख के साथ मौसम का मिजाज बदल गया है। तापमान और हवा की गति कम हो जाने से पृथ्वी की सतह पर रात में विकिरणीय शीतलहर बढ़ गई है। इससे चुभनभरी गलन बरकरार है। इसके चलते बरेली और आसपास के जिलों में 29 व 30 दिसंबर को बारिश की भी प्रबल संभावना है। 30 दिसंबर को दिन का तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। जो कि सीजन में सबसे कम होगा।

शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 6.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसी तरह अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस के सापेक्ष 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह की आर्द्रता 96 के सापेक्ष 98 तथा शाम को 47 के सापेक्ष 53 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार वर्ष 2021 की विदाई बारिश के साथ होगी। मौसम विज्ञान विभाग ने 27 से 30 दिसंबर तक बारिश के संकेत दिए है। हालांकि 27, 28 दिसंबर को भी मामूली बूंदाबांदी होगी, लेकिन 29 व 30 दिसंबर को पूरे जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

दिन में होगा रात सरीखी ठंडक का अहसासः घने बादल व बारिश से 30 दिसंबर को तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 13.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। जो कि सीजन में सबसे कम होगा। काले घने बादलों की वजह से दिन में रात सरीखी ठंडक का अहसास होगा। शरीर को गर्म रखने वाले उपकरणों व संसाधना की मांग बढ़ जाएगी।शाहजहांपुर के कृषि मौसम इकाई कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. एनसी त्रिपाठी के अनुसार मौसम का रुख अचानक बदला है। पूर्वानुमान में बारिश के प्रबल संकेत मिले है। किसानों को 29 व 30 दिसंबर को बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर ही कृषि कार्य करने चाहिए।

29 से 30 दिसंबर तक का मौसम

27 दिसंबर : 10.5 से 23.2 – 39 से 47 – 6.0

28 दिसंबर : 9.2 से 21.9 – 35 से 53 – 6.0

29 दिसंबर : 8.0 से 20.1 – 41 से 85 – 10.0

30 दिसंबर : 7.5 से 13.7 – 80 से 90 – 11.0