आपने रामायण पाठ से जुड़ी खबरें पढ़ी होंगी. आपके पास-पड़ोस में भी रामायण का पाठ होता होगा, लेकिन क्‍या आपने लगातार 40 वर्षों से नॉनस्‍टॉप रामायण का पाठ होते हुए कभी देखा या सुना है? जी हां! आने सही पढ़ा…लगातार 4 दशक से बिना रुके और बिना थके रामायण का पाठ. कटिहार के एक मंदिर में ऐसा हो रहा है. कटिहार स्थित यज्ञशाला मंदिर में पिछले 40 वर्षों से नॉनस्‍टॉप रामायण का पाठ हो रहा है. आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि इस मंदिर में रामायण पाठ करवाने के लिए अगल 12 महीनों के लिए एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है. यह आस्‍था की अद्भुत कहानी है.

जानकारी के अनुसार, कटिहार के बड़ी बाजार यज्ञशाला मंदिर में पिछले 40 सालों से अखंड दीप प्रज्‍ज्‍वलन के साथ नॉनस्टॉप रामायण का पाठ जारी है. एक भी पल बिना रुके रामायण पाठ के प्रारंभ होने की कहानी बेहद रोचक है. पहले इस मंदिर में एक वट वृक्ष के नीचे बजरंगबली का स्थान था. मथुरा से आए एक बाबा (जिसे स्थानीय लोग मौनी बाबा के नाम से जानते थे) ने यहां रामायण पाठ शुरू करवाया. बाबा के बारे में आज भी चर्चा यह है कि वह जमीन पर न सोते थे और न ही बैठते थे. वह रात्रि विश्राम भी रस्सी पर ही करते थे. एक महीना बाद बाबा तो कहीं और चले गए, लेकिन उनके द्वारा शुरू किया गया रामायण पाठ 15 दिसंबर 1982 से कमेटी के लोगों ने संभाल लिया. उस वक्‍त से आज तक एक पल के लिए भी रामायण पाठ नहीं रुका है. 24 घंटे रामायण पाठ के लिए अब तो जुलाई 2023 तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

काशी के 5 पंडित कराते हैं रामायण पाठ
मंदिर आयोजन समिति से जुड़े विनोद अग्रवाल कहते हैं कि इस व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए काशी के 5 पंडित भी रखे गए हैं. वैसे कोई भी महिला या पुरुष कमेटी के अनुमति लेकर रामायण पाठ में भाग ले सकते हैं. जहां तक बुकिंग का सवाल है तो देश-दुनिया के लोग 1100 रुपए दान देकर 24 घंटा के रामायण पाठ की बुकिंग उनके नाम पर करवा सकते हैं.