मानसून कमजोर पड़ जाने के कारण फिलहाल राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना बहुत कम है. लेकिन अगले तीन-चार दिनों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की उम्मीद है. बता दें कि 29 से 30 जुलाई के दौरान राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

राज्य में बारिश संबंधी गतिविधियों में फिर से सक्रियता दिखने वाली है. मौसम पूर्वानुमान की मानें तो शनिवार (29 जुलाई) के बाद से बिहार में मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है. इस दिन दक्षिण बिहार के चार जिलों रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर और भोजपुर में अच्छी बारिश के भी आसार हैं. शनिवार से मौसम में परिवर्तन दिखेगा और राज्य भर में मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान पूरे राज्य में मेघगर्जन और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया गया है. पुरवा हवा के चलते राज्यभर में मौसम खराब होने की आशंका जताई गई है.

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट, पटना के मौसम वैज्ञानिक सौरव कुमार ने बताया कि बिहार में पुरवा हवा का जोर है. हालांकि, इससे मिलने वाली नमी उतनी नहीं है जो वातावरण की ऊपरी सतह तक पहुंच पाए. यही कारण है कि बिहार में फिलहाल बारिश की गतिविधियां कमजोर पड़ गई है. हालांकि, इस सप्ताह के अंत तक स्थिति में परिवर्तन के आसार दिख रहे हैं.