Getty Image
  • युवक ने सुनाई अपनी कहानी
  • खुद बताया कैसे खोजा प्यार
  • अब रिश्ते में हैं कपल

31 वर्षीय जोश वुड (Josh Wood) की डेटिंग एप्स (Dating App) से शुरू हुई पार्टनर की तलाश कई साल बाद जाकर एक बार (Bar) में पूरी हुई. वो भी सिर्फ कुछ पलों में. डेटिंग एप्स पर 300 से ज्यादा लोगों से मिलने के बाद भी किसी के साथ डेट पर नहीं जा सकने वाले जोश वुड को आखिरकार अपना प्यार मिल गया. आइए जानते हैं कैसे… 

दरअसल, ब्रिटेन के Surrey के रहने वाले जोश को डेटिंग एप्स से बहुत उम्मीदें थीं. अपने लिए पार्टनर की तलाश में वो Tinder पर 300 से ज्यादा लोगों से मिले. लेकिन किसी के साथ भी डेट पर नहीं जा सके. ऐसे में उन्होंने सारे डेटिंग ऐप्स डिलीट कर अपने काम पर ध्यान देना शुरू किया और लगभग तीन साल तक ‘प्यार की तलाश’ से दूर हो गए. 

‘जब बार में हुआ प्यार…’

लेकिन एक दिन जोश वुड Chelsea के एक Bar में चैंपियंस लीग फाइनल (Champions League) देख रहे थे. इसी दौरान जोश ने वहां पर एक लड़की को देखा जिसने उनका ध्यान आकर्षित किया. जोश वुड कहते हैं मुझे देखते ही पहली नजर में उससे प्यार हो गया. मैंने उसे बात करने का मन बनाया और सीधे उसकी सीट के पास चला गया. 


इस घटना के बाद जोश वुड ने खुद का एक एप Bloc (Social Events App) बनाया, जो एक तरह का Dating App ही है. इसके यूजर्स स्टेडियम, रेस्तरां, बार सहित हर सार्वजनिक स्थल पर ‘चेक इन’ कर सकते हैं और अपने प्रोफ़ाइल के मुताबिक मैचिंग पार्टनर से मिल सकते हैं.

जोश का कहना है कि उनका एप दूसरे डेटिंग एप्स से अलग है, क्योंकि इसमें सेफ़्टी को प्राथमिकता दी गई है. उनका एप एक दूसरे से सार्वजनिक स्थल पर मिलने की जगह गाइड करता है. महज कुछ सालों में ही उनके एप पर 200,000 से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं.