इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव से आ रही है जहां एक वृद्ध का शव पोखर में मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी सीताराम साह के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक सीताराम साह बीते शाम बाजार गए थे जिसके बाद वह वपास नहीं लौटे. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला. रविवार की अहले सुबह गांव के एक पोखर के पास उनका चप्पल चश्मा मिला, जिसके बाद पोखर से मृतक का शव भी बरामद हुआ.
सब मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल के पास सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए. सूचना मिलने पर देर से पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. ग्रामीण वरीय पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.
© SITAMARHI LIVE | TEAM.