सीतामढ़ी में लाख सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. दरअसल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे के मोहनपुर स्थित आवास में शनिवार की देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

जानकारी के मुताबिक घटना की रात रामचंद्र पूर्वे अपने आवास में नहीं थे. उनके आवास में केयरटेकर व अन्य कर्मी रहते हैं. केयरटेकर की मानें तो करीब दस हजार रुपये और कुछ सोने-चांदी के जेवरात चोर ले गए हैं.

घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है इस संबंध में विभिन्न जगहों पर छापेमारी भी हुई है. वहीं घटना के संबंध में समाचार संकलन तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया था.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
