बिहार की राजनीति में इसी साल बड़ा बदलाव होने जा रहा है. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) 2022 में ही बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. यह दावा आरजेडी (RJD) के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने किया है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि इंतजार करने की जरूरत है. सब दिख रहा है कि कैसे क्या खेला हो रहा है. दूसरे दलों में फूट होगी और एनडीए (NDA) में टूट होगी. निश्चित तौर पर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.

मुकेश सहनी हमारे हैं और रहेंगे

भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजनीति में ना कोई स्थाई दोस्त होता है और ना ही दुश्मन होता है. मुकेश की ओर से दिए गए एक बयान कि तेजस्वी यादव छोटे भाई हैं इस पर कहा- ‘ये लोग लालू यादव की सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं. उन्हीं के रास्तों पर चलकर वो यहां तक आए हैं. आगे की राजनीति करनी है तो सामाजिक न्याय के लोगों को लेकर चलेंगे वो. मुकेश सहनी हमारे हैं और रहेंगे. गलती से कहीं-कहीं चले गए हैं, वो गलतियां अब नहीं होंगी. वो समझ गए हैं कि उन्हें कहां रहना है.

सरकार के सफेदपोश और माफिया की मिलीभगत

बिहार के नालंदा में जहरीली शराब से हुई मौत पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि शराब माफिया और जो पुलिस अफसर हैं वो मिले हुए हैं. हाई कोर्ट ने भी यह कह दिया है. शराब माफिया पर और सरकार के जो सफेदपोश लोग हैं वो मिले हुए हैं. बॉर्डर पर वो आखिर क्या कर रहे हैं? क्योंकि वो आरसीपी टैक्स दे रहे हैं. कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई और सरकार देख रही है. सबका तार नालंदा से जुड़ा हुआ है. नालंदा किसका जिला है यह सबको पता है. राजद हमेशा चाहता है कि बिहार नशामुक्त हो जाए, लेकिन यह करने से पहले हमें जागरूकता लाना होगा. पहली हुई नहीं और सिर्फ कागज पर कानून बना दिया गया है.