मौसम में यह बदलाव आपको बीमार कर सकती है। यही कारण है कि सभी लोगों को शरीर को गर्म रखने वाले उपाय करते रहने की सलाह दी जाती है। शरीर को गर्म रखने के लिए सामान्यतौर पर लोग सर्दियों में अधिक चाय पीने लगते हैं, हालांकि यह एसीडिटी का कारण बन सकती है। ऐसे में हमें उन विकल्पों के बारे में विचार करना चाहिए जो शरीर को आंतरिक रूप से गर्म रखने में आपके लिए मदद कर सकें। आहार विशेषज्ञों ने बताया कि इसके लिए किचन में मौजूद कुछ चीजें विशेष लाभकारी हो सकती हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, शरीर के तापमान को नियंत्रित बनाए रखने के लिए दिनचर्या में योगासनों को शामिल करना बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके अलावा किचन में मौजूद कई मसाले प्राकृति रूप से तासीर में गर्म होते हैं, जिनके सेवन की आदत बनाना शरीर को आंतरिक गर्मी देने में सहायक हो सकती है।

आइए जानते हैं कि इसके लिए किन औषधियों-मसालों का सेवन करना लाभकारी हो सकता है?

हल्दी के हो सकते हैं कई स्वास्थ्य लाभ

हल्दी को उन प्रभावशाली मसालों में से एक माना जाता है जिसका सेवन शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। हल्दी, एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है जो संक्रमण के जोखिम से बचाने के साथ शरीर को गर्म और आरामदायक रखने में आपके लिए लाभकारी हो सकती है। सर्दियों के मौसम में रोजाना रात में हल्दी को दूध में उबालकर इसका सेवन कर सकते हैं। इसे अच्छी नींद पाने में भी सहायक माना जाता है।

अदरक के फायदे

हम सभी के किचन में मौजूद अदरक भी बहुत प्रभावी औषधियों में से एक है, जो शरीर को अंदर से गर्म बनाए रखने में मदद करतr है। इसके अतिरिक्त, यह शरीर की शक्ति और पाचन को मजबूती देने के साथ खांसी और सर्दी को ठीक करने में भी फायदेमंद है। अदरक का सेवन करना सिरदर्द और थकान को भी कम करता है। अध्ययनों में पाया गया है कि खांसी में अदरक का सेवन आपकी जटिलताओं को कम करने में मददगार है।

दालचीनी से होने वाले फायदे

दालचीनी, मेटाबॉलिज्म को बेहतर रखने वाली प्रभावी औषधि है जिसे डायबिटीज के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद औषधि के तौर पर जाना जाता है। शरीर में गर्मी पैदा करने के साथ सर्दी के मौसम के कारण होने वाले जुकाम-खांसी को कम करने में भी इसके लाभ हैं। मेडिकल साइंस ने भी अध्ययनों में पाया कि दालचीन के कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं। यह ब्लड शुगर को प्रभावी तरीक से नियंत्रित करने वाली औषधि मानी जाती है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सुझाव के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है।

संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

INPUT : AMAR UJALA