सीतामढ़ी जिले में बैरगनिया थाना क्षेत्र के अशोगी रेलवे गुमटी के पास आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक देसी कट्टा व दो गोली बरामद की गई है। उनकी पहचान अशोगी वार्ड चार के रोहित कुमार, वार्ड तीन के भरत कुमार उर्फ लालू और जमुआ वार्ड 13 के नीतेश कुमार के रुप में की गई है।

सदर एसडीपीओ रामकृष्णा ने बताया कि बैरगनिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार सिंह को अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बनाने के लिए बदमाशों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने विशेष टीम बनाकर अशोगी रेलवे गुमटी के पास बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी किया।

इस दौरान बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। इसके बाद थानाध्यक्ष के साथ उपस्थित बल ने खदेड़कर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। इनकी तलाशी लेने पर देसी कट्टा व गोली बरामद किया गया। एसडीपीओ सदर ने बताया कि पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने बैरगनिया थाना क्षेत्र में 1.89 लाख रुपये लूटने की बात स्वीकार की है।

साथ ही बीते 23 दिसंबर को भी बदमाशों ने बैरगनिया में लूट में विफल होने पर फायरिंग करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसडीपीओ ने बताया कि बदमाशों के अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा बैरगनिया थाने के पीएसआई राहुल कुमार और सोनू कुमार यादव शामिल थे।