सीतामढ़ी नगर निगम के सफाईकर्मी सुरेश राउत से जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में आरोपी नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक मस्करा, पूर्व वार्ड पार्षद एवं उनके भाई की गिरफ्तारी होगी।

एसपी हर किशोर राय ने अपनी पर्यवेक्षण टिप्पणी में केस के अनुसंधानकर्ता शंकर पासवान को नाम-पता का सत्यापन कर दीपक मस्करा समेत तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। फिरार होने की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का भी आदेश है।

पर्यवेक्षण रिपोर्ट में एसपी ने अब तक के अनुसंधान में आए तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर उक्त तीनों के विरुद्ध आरोपों को सत्य पाया है। आपको बता दें कि बीते 10 मार्च को नगर थाने में जानकी स्थान निवासी सुरेश राउत में पूर्व उपाध्यक्ष दीपक मस्करा, पूर्व वार्ड पार्षद एवं उनके भाई को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

प्राथमिकी के अनुसार सुरेश राउत नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। वह 10 मार्च को को सुबह करीब 6:30 बजे पुराना नगर परिषद में अन्य सफाई कर्मियों के साथ हाजिरी बना रहा था। इसी क्रम में आरोपितों ने हाजिरी बनाने से मना कर दिया तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया। केस के अनुसंधानकर्ता ने भी जांच के क्रम में पीड़ित के शरीर पर कुल 5 जख्म पाया है।

Team.