गुलशन कुमार उर्फ़ मिठ्ठू, रीगा संवाददाता सीतामढ़ी में सुबह सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई। रीगा-सुप्पी पथ स्थित गणेशपुर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक के चपेट में आने से 55 वर्षीय एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना उस वक्त की है जब महिला अपने पुत्र के साथ सीतामढ़ी मुंडन समारोह में भाग लेने जा रही था। घटना का कारण अहले सुबह लगा घना कोहरा बताया जा रहा है। रीगा के मधुरापुर वार्ड नंबर 11 निवासी स्वर्गीय अभिमन्यु कुवर की पत्नी डेजी कुमारी अपने पुत्र आर्य आनंद के साथ बाइक न बीआर 30 एसी 6131 से जा रहा था।

रीगा सुप्पी पथ में बखरी पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गई जहां महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार एसआई सतनारायण राम, अंचलाधिकारी राजकिशोर साह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सभी सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।

इधर, पीड़ित के परिजन आरोपी ट्रक मालिक से पुलिस के द्वारा सांठगांठ कर मामला रफा-दफा कर देने का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे। हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे सुप्पी थाना क्षेत्र के मधरापुर गांव से आए तकरीबन दो दर्जन लोगों ने पुलिस के सामने से अपने साथ घटनास्थल पर लगे ट्रक को साथ ले गई और पुलिस देखती रह गई।

वहीं, 4 घंटे बाद पहुंचे डीएसपी रामाकांत उपाध्याय के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और जाम समाप्त हुआ। मृतिका का सिर्फ एक पुत्र है घर में पुत्र के अलावा और कोई नहीं है।

घटना के बाद मृतका के भाई रजनीश कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रक चालक बेलसंड थाना के प्रचनौर निवासी ब्रजेश कुमार व ट्रक मालिक सीतामढ़ी कोर्ट बाजार निवासी मनीष हिसारिया को आरोपित करते हुए प्राथमिकी प्राथमिकी दर्ज कराया है।

सीतामढ़ी लाइव के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.