दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस व अन्य प्रमाणक लेने में किरायानामा व एग्रीमेंट बाधक बनता जा रहा है। शहर की अधिकांश दुकानें व बड़े प्रतिष्ठान किराए की मकान में संचालित हो रही है। इसमें अस्सी प्रतिशत से अधिक दुकानदारों के पास किरायानामा व एग्रीमेंट का अभाव है। जिसके चलते उनका ट्रेड लाइसेंस व अन्य प्रमाणक नहीं बन पा रहा है।

जबकि, ट्रेड लाइसेंस के लिए विभाग दुकानदारों पर शिकंजा कस रही है। मकान मालिक कतिपय कारणों व अपनी मर्जी से न हर एग्रीमेंट बना रहे और न ही किरायानामा बना रहे हैं। इससे दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

दुकानदारों को मकान मालिकों का बना रहता खौफः शहर के पौस इलका जहां ग्राहकों की अधिक भीड़ रहती है। वहां किराये पर दुकान चला रहे दुकानदारों को मकान मालिकों का खौफ बना रहता है। शहर के प्रमुख चौक किरन चौक, गांधी चौक, मेन रोड के दो दर्जन से अधिक किराये के मकान में दुकानदारों ने मकान मालिक के डर से अपना नाम नहीं छापने के भय से बताया कि वे ट्रेड लाइसेंस व अन्य कानूनी प्रमाणक लेना चाहते हैं।

ट्रेड लाइसेंस लेने में आधार व पैन के साथ दुकान स्थान का मालिक सहित फोटो के अलावे दुकान व व्यापार स्थल का मालिकाना हक का दस्तावेज और किरायानामा व मकान मालिक से प्राप्त एनओसी की जरुरत होती है। जब दुकानदार मकान मालिक से ऐसी वार्त्ता व बात कहते तो मकान मालिक दुकान खाली करने की बात करने लगते हैं। निगम कार्यालय में ट्रेड लाइसेंस नहीं बन पा रहा है।

कई प्रमुख चौक पर किराया के मकान में दुकान चला रहे दुकानदारों ने बताया कि दुकान किराया पर लेते समय वे मोटी रकम पगड़ी दे कर दुकान किराया पर लिए हैं। लेकिन मकान मालिक किरायानामा नहीं दिया। यदि अभी किरायानामा की चर्चा करें तो दुकान खाली करने की बात कही जाएगी। वहीं दुकानखाली करने पर अधिक • पगड़ी देकर कोई दुकान लेने वालों की भीड़ जुट जाएगी।

निगम कार्यालय में ट्रेड लाइसेंस बनने की संख्या नगण्य नगर निगम कार्यालय में ट्रेड लाइसेंस बनने की संख्या काफी कम है। वित्तिय वर्ष 2021 2022 में मात्र 21 ट्रेड लाइसेंस बने हैं। वहीं गत वर्ष 27 लाइसेंस बन पाये हैं। कार्यालय सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेड लाइसेंस के लिए सैकड़ों आवेदन किरायानामा व मालिकाना हक के अभाव के कारण लाइसेंस नहीं बन पा रहा है।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.