ब‍िहार के व‍िभूत‍िपुर में एक बहू ने प्‍यार में दीवानगी की सारी हदें पार कर दी। घर पर मोबाइल छोड़ स्‍कूटी से फरार हो गई। इस घटना की चर्चा इलाके में तेजी से होने लगी, और हो भी क्‍यों न प्रेमी युगल ने काम ही कुछ ऐसा क‍िया था। फरार होने की जानकारी म‍िलते ही स्‍वजनों ने अपहरण का मामला दर्ज करा द‍िया। बहू थाने पहुंंची तो मामले का पर्दाफाश हुआ । बताते चलें क‍ि थाना क्षेत्र के एक गांव से स्कूटी सवार होकर फरार बहू का अपहरण कर लिए जाने को लेकर उसके ससुर ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। कथित अपहृता स्वयं स्कूटी सवार होकर स्थानीय थाना पर पहुंच गई है।

घर पर मोबाइल छोड़कर भागी

खोजबीन के ल‍िए पीडि़त ससुर द्वारा 3 मोबाइल नंबर आवेदन में दर्ज कर दिए गए हैं । जिसमें दो आरोपी और एक उसकी बहू का नंबर है। उसकी बहू अपना नम्बर घर पर छोड़ गई है। आरोपियों ने इसकी बहू को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है । अपहृता बरामद होने के बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

बैंक के काम के बहाने न‍िकली थी घर से

थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने बताया कि घटना को लेकर महिला के ससुर ने दर्ज प्राथमिकी में कहा था कि उसकी बहू दो बच्चे की मां है । विगत 17 फरवरी को दलस‍िंहसराय बैंक के काम को लेकर घर से निकली थी । देर होने पर वह घर वापस नहीं लौटी तो स्वजनों को काफी च‍िंता हुई ।

सभी ने मिलकर अपने बहू रानी को खोजना शुरू किया। इस क्रम में उसे पता चला कि महमदपुर सकड़ा वार्ड 5 निवासी प्रमोद महतो के पुत्र गोपाल कुमार उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया। जब स्वजन उसके घर पहुंचे तो आरोपित के पिता प्रमोद महतो और उसकी मां द्वारा बोला गया कि उसका पुत्र ही उसकी बहू को ले गया।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.