मॉनसून के असर से बिहार में अच्छी बारिश की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक राज्यभर में बरसात और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, शिवहर और किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान सभी जिलों में बादल गरजने और ठनका गिरने की आशंका बनी रहेगी। बुधवार को भी सीमांचल के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो राज्य में दो दिन मॉनसून संबंधी गतिविधियां चरम पर रहेंगी। पूर्वी एवं उत्तरी इलाकों में इसका असर ज्यादा देखने को मिल सकता है। इसके बाद 6 जुलाई से बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं। झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी का माहौल है। अधिकतर जिलों में किसानों ने धान की बुवाई शुरू कर दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को दक्षिण बिहार में भी कुछ जगहों पर तेज बूंदाबांदी का दौर चल सकता है। बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद समेत आसपास के जिलों में मॉनसून के मेहरबान होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह तात्कालिक अलर्ट जारी कर जमुई और मुंगेर में तेज हवाओं के साथ हल्के दर्जे की बारिश की आशंका जताई है। राजधानी पटना में मौसम खुशनुमा बना हुआ है।