Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी समेत बिहार के इन छह जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, बारिश का अनुमान; 18 अप्रैल से ये होंगे हालात

पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। चार दिनों के दौरान तापमान में वृद्धि होने से भीषण गर्मी की संभावना है। 18 अप्रैल से प्रदेश में उष्ण लहर चलने के आसार है।

सोमवार की सुबह से ही तापमान में वृद्धि होने से आम जनजीवन बेहाल रहा। वहीं दोपहर तक तापमान और अधिक बढ़ जाने से लोग परेशान दिखे। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत सोमवार से ही लगातार तापमान बढ़ने और लू चलने की संभावना जाहिर की गई थी।

वहीं, एक दिन पहले सुबह में आसमान में बादल छाने से मौसम थोड़ा सुहावना हो गया था, लेकिन दोपहर में अचानक बढ़ी गर्मी ने बेचैनी बढ़ा दी।

मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार सोमवार को तापमान में करीब 1.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में भी रविवार की अपेक्षा सोमवार को करीब 1.8 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हुई है।

प्रमुख शहरों का तापमान

पूर्वानुमान अधिकतम न्यूनतम

पटना- 39.0 26.0

सीतामढ़ी – 40.0 24.0

मुजफ्फरपुर- 36.0 24.0

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

Exit mobile version