सीतामढ़ी के बाजपट्टी के हुमायूंपुर और नानपुर के भदियन में बीते तीन दिनों में संदिग्ध स्थिति में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, नानपुर के भदियन में शराब पीने से पांच लोग बीमार हो गए हैं। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

एक व्यक्ति को गंभीर हालत में मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने ताड़ी व शराब पीने से बीमार होने की बात कही है लेकिन मरनेवालों के बारे में कह रही है सभी की नेचुरल डेथ है। इलाज के दौरान होश में आये लोगों ने पुलिस को बताया है कि लोगों ने ताड़ी और नेपाली सौंफी शराब पी थी।

इसके बाद सभी की तबीयत खराब होने लगी। वहीं, शराब पीने से बीमार होने की सूचना मिलते ही हरकत में आई नानपुर पुलिस ने एसपी के निर्देश पर शनिवार देर रात भदियन गांव में छापेमारी कर पांच शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर के निजी अस्पताल में शराब से बीमार होने के बाद भर्ती हुए नानपुर के भदियन गांव निवासी रामप्रवेश राय (35 वर्ष) ने बताया कि वे सभी बाजपट्टी थाना क्षेत्र के हुमायुंपुर बाजार के समीप ताड़ी का सेवन किये थे। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी।

उनके साथ ताड़ी पीने वाले गांव के रंधीर राय, सर्वेश राय और बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रुदौली गांव निवासी ललित कुमार की भी तबीयत खराब हो गयी। परिजनों ने रामप्रवेश और रंधीर राय को शहर के डॉ. प्रवीण कुमार के यहां भर्ती कराया। रुदौली निवासी ललित कुमार को डॉ. एम ठाकुर के यहां इलाज चल रहा है।

वहीं भदियन निवासी सर्वेश राय को डुमरा शंकर चौक स्थित डॉ. शिवशंकर महतो के क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। वहां से डॉक्टर ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि भदियन व रुदौली में बीमार होने की घटना और हुमायुंपुर गांव में दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत आपस में जुड़े हैं।

लोगों की मानें तो हुमायुंपुर बाजार पर भदियन, रुदौली सहित आसपास के तीन गांवों के लोगों का जमावड़ा होता है। शुक्रवार की शाम हुमायुंपुर बाजार के समीप वन में कई गांवों के लोगों ने शराब पी थी। इसी के कुछ देर बाद हुमायुंपुर गांव के मुन्ना साह और चुन्नु राय की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी।

इसके कुछ देर बाद ही दोनों की मौत हो गयी थी। शनिवार को बाजपट्टी के हुमायूंपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई थी। लोगों का कहना है कि दोनों की मौत के बाद ही भदियन गांव के लोग भी बीमार हुए थे। हालांकि, दोनों मामला एक होने की बात से इनकार करते हुए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों की तबीयत पूर्व से खराब थी।

इसके कारण मौत हुई थी। एक के परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था। वहीं दूसरे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। एसपी ने बताया कि भदियन गांव में बीमार हुए लोग भदियन में ताड़ी और सौंफी पीने की बात बतायी है।

हालांकि, अस्पताल में भदियन निवासी रामप्रवेश ने हुमायुंपुर बाजार के समीप वन में ताड़ी पीने की बात बता रहा है। वहीं इस मामले पर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि तीन लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी। इनमें एक व्यक्ति को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया था।

सीतामढ़ी में भर्ती दो लोगों से पूछताछ की गई। उन्होंने भदियन गांव में ही ताड़ी और सौंफी शराब पीने की बात बतायी है। इसके बाद भदियन गांव में छापेमारी कर शराब के धंधे में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जायेगा।

INPUT : HINDUSTAN