कन्हौली थाना पुलिस ने भलुआहा गांव स्थित एक घर से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के वार्ड 8 स्थित भरत महतो व उसकी पत्नी रीता देवी अपने घर व दुकान में नशीली दवाओं का व्यवसाय करते है। पुलिस को देखकर रीता देवी भागना चाही।

तब उसे महिला पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। वही उसके पति भरत महतो भागने में कामयाब हो गया। घर से एक सौ एमएल के 288 बोतल विंसरेक्स, कोडीवैल 129 बोतल, एक्सीप्लान 46 बोतल, एक काला पॉलीथीन में 2 किलो गांजा जैसा सामान, नब्बे हजार नेपाली करेंसी आदि बरामद किए गए।

INPUT : BHASKAR