दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की दोपहर एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पैसेंजर ट्रेन के आगे छलांग लगा ली, जिससे महिला सहित तीनों बच्चों की मौत हो गयी.

दो बेटी और एक बेटे संग मौत

मृतकों में नावानगर की रहने वाली अनीता देवी (32 वर्ष), उसकी पांच वर्षीय बेटी रश्मि कुमारी, चार वर्षीय बेटी अंशिका कुमारी और इकलौता पुत्र छह माह का वंश कुमार शामिल है.घटना डुमरांव पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के करीब सौ मीटर दूर स्थित पोल संख्या 645/13/15 के बीच अप लाइन पर हुई.

घटना के दूसरे दिन हुई पहचान

अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. घटना के दूसरे दिन मृत महिला की पहचान हो सकी

पति की नौकरी सूरत में

अनीता देवी रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव निवासी शत्रुघ्न महतो की बेटी थी तथा उसकी शादी नावानगर के राकेश कुमार महतो के साथ हुई थी. महिला का पति सूरत में प्राइवेट नौकरी करता है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के मोहल्ले व कॉलोनियों के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी.

मासूम बच्चों के साथ महिला की मौत से कोहराम

मासूम बच्चों के साथ महिला की मौत से ससुराल और मायके परिवार में कोहराम मच गया. सभी लोग बक्सर पहुंचे और शव की पहचान की. जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि महिला जान-बूझकर ट्रेन की चपेट में आयी या किसी हादसे की शिकार हो गयी. इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.