रामायण रिसर्च काउंसिल द्वारा सीतामढ़ी में जगत जननी मां सीता जी की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाने का संकल्प लिया गया है। काउंसिल ने इसके कार्यान्वयन के लिए एक समिति “श्री भगवती सीता तीर्थ क्षेत्र समिति” का भी गठन किया है जिसके अध्यक्ष सांसद सुनील कुमार पिंटू बनाए गए हैं।

इस बाबत जानकारी देते हुए सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि यह प्रतिमा 251 मीटर ऊँची होगी। प्रतिमा के चारों ओर वृत्ताकार रूप में भगवती सीता जी की 108 प्रतिमाएं होंगी जो उनके जीवन दर्शन को बिना किसी शब्द के ही वर्णित करेगी। इन प्रतिमाओं के दर्शन के लिए इस स्थल को नौका – विहार तरीके से विकसित किया जाएगा।

माता सीता के जीवन दर्शन पर आधारित एक डिजिटल म्यूजियम का निर्माण शोध संस्थान तथा अध्ययन केंद्र भी बनाया जाएगा। इसी परिसर में अन्य देवी-देवताओं की भी स्थापना की जाएगी। वही, इस श्रीतुलसीदास जी, श्रीवाल्मीकि जी, श्री केशव जी समेत रामायण के प्रमुख पात्रों की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी।

यह पूरा परिसर 10 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा। भूमि वर्तमान में किसी मठ मंदिर की जमीन द्वारा ऐक्षिक दान के तहत अधिग्रहण करने का विचार है। यदि यह संभव नहीं हुआ तो फिर संस्था 10 एकड़ भूमि क्रय करेगी। इस पूरे परिसर में इंटरप्रिटेशन सेंटर, लाइब्रेरी, पार्किंग, फूड प्लाजा, लैंडस्कैपिंग के साथ-साथ पर्यटकों की मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.