खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां दो लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है। दरअसल दस दिन पहले दुबई से चार लोग पटना आए थे। दस दिन बाद जब चारों का कोरोना टेस्ट कराया गया तब दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली।

बता दें कि पिछले दस दिनों से चारों लोग पटना में ही रह रहे थे और इस दौरान कई लोगों के संपर्क में भी थे। दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गयी है। आनन-फानन में ओमिक्रॉन की जांच के लिए सैंपल भेजा गया। पटना की सिविल सर्जन ने भी इस बात की पुष्टि की है।

चारों लोगों के दुबई से पटना आए दस दिन हो गये हैं उनकी कांट्रैक्ट हिस्ट्री भी लंबी हो गयी है। जिसमें दो कोरोना से संक्रमित मिले है। उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ओमिक्रॉन की जांच के लिए सैंपल को भेजा गया है। ऐसे में यदि नए स्ट्रेन का पता चलता है तो स्थिति और भयावह हो सकती है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम इसकी जांच में जुट गई है।